जिंदगी भगवान का दिया एक नजराना है - इसलिए इसे ग्रहणकरो। जिंदगी एक लम्बी यात्रा है - इसके हर पड़ाव को हँसते हुए पूरा करो। जिंदगी एक खेल है---इसे जितने के लिए आखिरी तक पूरे मन से खेलते रहो। जिंदगी एक कर्तव्य है -इसलिए हर व्यक्ति और समाज के प्रति हर कर्तव्य को निभाओ।
कभी कभी मन में सवाल उठता है जिंदगी क्या है? हमारी जिंदगी का क्या मकसद है? हम किस लिए जिंदगी जिंदगी को जी रहे है?
जिंदगी भगवान का दिया एक नजराना है - इसलिए इसे ग्रहणकरो।
जिंदगी भगवान का दिया एक नजराना है - इसलिए इसे ग्रहणकरो।
जिंदगी एक लम्बी यात्रा है - इसके हर पड़ाव को हँसते हुए पूरा करो।
जिंदगी एक खेल है---इसे जितने के लिए आखिरी तक पूरे मन से खेलते रहो।
जिंदगी एक कर्तव्य है -इसलिए हर व्यक्ति और समाज के प्रति हर कर्तव्य को निभाओ।
जिंदगी एक गीत है - इसे ख़ुशी से गुनगुनाओ।
जिंदगी एक कर्तव्य है -इसलिए हर व्यक्ति और समाज के प्रति हर कर्तव्य को निभाओ।
जिंदगी एक गीत है - इसे ख़ुशी से गुनगुनाओ।
खुशहाल जिंदगी जीने के तरीके----
आशावादी दृष्टिकोण रखे--
जिंदगी को अगर खुशहाल और मजेदार बनाना चाहते है तो अपना दृष्टिकोण आशा से परिपूर्ण रखे। जिंदगी में धूप-छांव तो आएगी ही किन्तु अगर इस आशा से हम जिये कि हर अँधेरी रात के बाद सुबह का उजाला जरूर होता है तो आप अपनी जिंदगी को खुशनुमा बना सकते है।
हँसमुख अंदाज---
जिंदगी के हर पल को वही व्यक्ति यादगार बना सकता है जिसका स्वभाव और अंदाज हँसमुख होता है।सुख हो या दुःख आपका हंसमुख अंदाज उस पल को बोझिल नही बनने देगा।इस तरह आपकी जिंदगी तेजी से पटरी पर दौड़ेगी।
दिल दुखाने वाली छोटी छोटी बातों को करे नजरअंदाज--
हर किसी की जिंदगी में छोटी छोटी ऐसी बातें होती रहती है जो हमारे दिल और दिमाग में रहे तो तूफान मचा देती है जिससे हम परेशान हो जाते है।यदि हम उन छोटी छोटी बातो को दिल से न लगाकर नजरअंदाज कर दे तो जिंदगी में कोई गम रहेगा ही नही।
समय की कद्र करे---
यदि आप जिंदगी में अपने लक्ष्य को पाकर खुश रहना चाहते है तो आपको समय की कद्र करनी ही होगी। यदि आप समय के साथ कदम मिलाकर चलेंगे तो हर काम वक्त पर हो जाता है जिससे मानसिक शांति और सुकून की प्राप्ति होती है और जिंदगी दिलचस्प बनी रहती है।
खुद पर विश्वास रखें --
अपने आप पर पूर्ण विश्वास रखे कि कोई भी काम आपके लिए नामुमकिन नही है और आप उसको आसानी से क़र सकते है।यह बात आज ही दिमाग में बैठा लें कि दुनिया में आपके लिए फैसले लेने वाला आपसे बेहतर कोई इंसान नहीं है।
कल की चिंता कभी न करे---
अगर जिंदगी को खुशहाल बनाना है तो कल की चिंता में वर्तमान को कभी खराब न करे। अगर हम चाहते है कि हमारा कल बेहतर हो तो हम भविष्य के लिए कुछ योजनाए बना सकते है किन्तु व्यर्थ की चिंता करके हम अपने जीवन को खुद ही गमगीन बना रहे है।
अपनी पसंद और अपने शौक को भी दे वक्त---
यदि अपनी जिंदगी को आप खुलकर हसीन तरीके से जीना चाहते है तो जो चीजे आपके दिल को ख़ुशी और सुकून दे उनको वक्त जरूर प्रदान करे। अपना पसंदीदा कार्य करने से जिंदगी में उत्साह और उमंग बनी रहती है जो कि एक खुशहाल जिंदगी की पहचान है।
अपनी कमियों को समझें---
जो व्यक्ति अपनी कमियों को जानकर दूर करना सीख जाता है वह इस दुनिया का सफल और सुखी इंसान बन जाता है। जिस दिन आप अपनी कमियों को समझने लग जाएंगे उस दिन उन्हें सही करने तथा उन्हें दुनिया के सामने लाने का तरीका भी समझ जाएंगे।
हमेशा कुछ कर दिखाने का जज्बा रखे--
जब इंसान में कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है तो वह अपने लक्ष्य को अवश्य ही प्राप्त कर लेता है। यह जज्बा इंसान में तभी आता है जब उसके अंदर अपने लिए या किसी अपने के लिए कुछ कर दिखाने की चाह होती है। इंसान अगर अपने लक्ष्य को निश्चित करके पूरी चाह से उसे पाने की कोशिश करे तो वह इंसान आसमान की बुलंदियों को भी छू सकता है।
इस तरह इन सभी विचारो को अपनाकर हम जिंदगी को खुशहाल और अर्थपूर्ण ढंग से जी सकते है।
कैसे जिए ! एक अच्छी जिंदगी हमें जिंदगी जीनी है ,काटनी नहीं
- व्यक्तिगत
- दिल की बात सुने -
- मजबूत पक्ष को जाने -
- तुलना दूसरो से ना करे -
- अपने आप को फिट रखे -
- थोडा कुछ हटकर करें-
- अपने आप को खुश रखे-
कैसे जिए ! एक अच्छी जिंदगी हमें जिंदगी जीनी है ,काटनी नहीं
जिंदगी ने हमें सब कुछ दिया ! ये सोचना की सब हमारा है तो ये गलत है !क्योकि जिंदगी जैसे हमें कोई चीज़ देती है, वो वैसे ही हमसे छीन भी सकती है !
हर कोई इंसान चाहता है कि मै एक बहुत अच्छी जिंदगी जिए, लेकिन कभी कभी जिंदगी ऐसे करवट लेती है,की इंसान फिर जिंदगी जीता नहीं है ,वो जिन्दगी को काटना शुरू कर देता है ! ये हिस्सा जिन्दगी का सबसे बुरा हिस्सा होता है ! ये हर उस इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है की एक अच्छी और बेहतरीन जिन्दगी कैसे जिए !
व्यक्तिगत
जिंदगी के उस दौर के अनुभव से बचने के लिए हमें कुछ अच्छे निर्णय ,विचार, की जरुरत होती है ! जिंदगी ने हमें सब कुछ दिया ! मगर ये सोचना की सब हमारा है तो ये गलत है !क्योकि जिंदगी जितनी जल्दी हमें कोई चीज़ देती है, वो उतनी ही जल्दी हमसे छीन भी सकती है ! हमारी जिन्दगी में हमारे साथ ऐसे बहुत सी घटनाये होती है, की हम सोचते है की ये मेरे साथ ही होना था ! इसलिए किसी भी चीज़ को ज्यादा व्यक्तिगत ना ले ! क्योकि अगर वो चीज़ हमें नहीं मिलती है तो हमें बहुत दुःख होता है! हमें समझाना होगा की हर चीज़ की कोई सीमा होती है और वो उस से आगे नहीं बढ़ सकती है ! कभी भी किसी चीज़ को ज्यादा व्यक्तिगत न ले और उस को छोड़कर आगे बढे !
दिल की बात सुने -
दिल से लिए हुए निर्णय गलत हो सकते है ,लेकिन उनका कभी अफ़सोस नहीं होता है ! अगर हम कोई भी निर्णय अपने दिल से लेते है,तो अपना खुद को निर्णय होता है, वो किसी को थोपा नहीं होता है ! हम उस पे दिल से ही काम करते है और खुश रहते है ! तो अच्छी जिन्दगी जीने के लिए हमें अपने निर्णय अपने दिल से ही लेने चाहिए !
मजबूत पक्ष को जाने -
अच्छी जिंदगी जीने में हमारा मजबूत पक्षः अहम् रोल अदा करता है ! हर इन्सान किसी न किसी चीज़ में मजबूत होता है ! बस उसे पहचानने की जरुरत है ! अच्छी जिंदगी के लिए इन्सान को अपने उस मजबूत पक्ष के साथ काम करना चाहिए ! अगर हम उस मजबूती के साथ किसी काम को करेंगे तो हमारे निर्णय,विचार, और जीने में बहुत सकारात्मकता निकलकर आती है!
तुलना दूसरो से ना करे -
अगर आप अपनी तुलना किसी दुसरे से कर रहे है तो आप अपनी ही मुल्य घटा रहे है !अपनी तुलना कभी भी दुसरे से ना करे ! तुलना अपने साथ ही करे की हम किर तनाव का शिकार हो जाते है ,जो जिन्दगी में बहुत नुकसान पहुचाती है !
अपने आप को फिट रखे -
स्वासथ्य ही धन है ,ये हमने बहुत बार सुना और सत्य भी है ! अगर हम सवस्थ ही नहीं है तो फिर एक अच्छी जिंदगी की तमना कैसे सोच सकते है! कमजोर आदमी तो अपनी जिन्दगी के आधे से ज्यादा टाइम डाक्टर के पास बिता देता है !और मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है ! अगर हम सवस्थ नहीं है तो किसी भी काम को पूरे मन और जोश से नहीं कर सकते है !
थोडा कुछ हटकर करें-
अगर कोई किसी काम को कोई बार बार एक ही तरीके से करेगा तो वो बोर हो जाता है !और यही जिंदगी के साथ भी होता है! अगर हम जिन्दगी को एक ही तरीके से जियेंगे तो जीने का असली मज़ा नहीं आता है और हम बोर हो जायेंगे !उससे हटकर कोई अपनी पसंद का काम भी करें ,जो आपको ख़ुशी दे वो काम करें!
अपने आप को खुश रखें
अपनी पसंद को जानने से बेहतर है की हम अपने आप को जाने ! अगर कोई इन्सान खुद ही खुश नहीं है तो वो दुसरो को कैसे खुश रख सकता है अपने आप को खुश रखने के लिये अपने आप पे समय बिताये और अपने आप को समझे ,तभी हम एक खुशहाल जिंदगी जी सकते है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें