Happy Sawan 2021: भगवान शिव के प्रिय मास सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
- भक्ति में है शक्ति बंधू, ...
- है हाथ में डमरू है ...
- शिव की बनी रहे आप पर छाया ...
- मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा ...
- हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है ...
- मंदिर की घंटी, आरती की थाली, ...
- नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
Happy Sawan 2021: श्रावण मास का शिवभक्तों को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है। इस माह में जहां एक ओर रिमझिम बारिश की फुहार बरसती है तो वहीं दूसरी ओर भगवान शिव की कृपा। सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है, इस माह में भगवान शिव का पूजन- अर्चन करने से सभी मनोकानाएं पूरी होती हैं। इस साल सावन का पावन महीना 25 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो कि 22 अगस्त तक रहेगा। इस महीने में शिवभक्त सोमवार व्रत, रूद्राभिषेक, कांवड़ यात्रा और मंत्र जाप से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। लेकिन इस साल शिव पूजन में कोरोना प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखें। आशुतोष और अवढ़रदानी भगवान शिव अपने भक्त को कभी भी निराश नहीं करते हैं। शिव जी के प्रिय महीने के आगमन की शुभकामनाएं अपने मित्रों और रिश्तेदारों को इन संदेशो और मंत्रों के साथ दें और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें।
"जय श्री महाकाल"
"हर हर महादेव"
सभी को जय श्री महाकाल
जवाब देंहटाएं